महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कोरोना से मौत - MP CORONA NEWS

भोपाल
। दमोह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने के दौरान संक्रमित हुई मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान की दुखद मृत्यु हो गई। वह लंबे समय तक आईसीयू में भर्ती रहीं। 

श्रीमती चौहान कई अन्य महिला नेताओं की तरह सिर्फ नाम की नेता नहीं थी बल्कि लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहती थी। दमोह विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने काफी मेहनत की है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि महिला कॉंग्रेस की प्रांतीय अध्यक्ष मॉंडवी चौहान के दुखद निधन के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ। वे एक कर्मठ जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता थीं। 

अशोक नगर: ताले में बंद थी ऑक्सीजन, 3 मरीजों की मौत

अस्पताल में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद बुधवार को इलाज ले रहे 3 मरीजों को समय पर सिलेंडर नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत होने का हृदय विदारक मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अस्पताल प्रबंधन ने प्रक्रिया इतनी लेट कर दी कि अटेंडर 1 घंटे तक परेशान होते रहे। बाद में दौड़ते हुए सिलेंडर लिए पहुंचे लेकिन तब तक मरीजों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बिना नेताओं की सिफारिश के ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है। 

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });