भोपाल। यह बेहद चिंता का विषय है। मध्य प्रदेश के छोटे जिले जहां चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त नहीं है, संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यह 30% से अधिक है। यानी जांच में हर तीसरा व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है। हालात पिछले साल से बिल्कुल उलट है। पिछले साल लोगों को पकड़-पकड़ कर जांच की जा रही थी, इस साल सैंपल के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पिछले साल भर्ती करने के लिए एंबुलेंस घर आ जाती थी, इस साल अस्पताल के दरवाजे पर पहुंचने के बाद भी बिस्तर नहीं मिल रहा।
मध्य प्रदेश में सबसे खतरनाक स्थिति वाले जिलों की संख्या 27 (2 जिले घट गए)
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, रीवा, बैतूल, विदिशा, धार, सतना, नरसिंहपुर, शिवपुरी, होशंगाबाद, कटनी, शहडोल, सीहोर, बालाघाट, झाबुआ, रायसेन, मुरैना, राजगढ़, सिंगरौली, सीधी, टीकमगढ़ और दतिया ऐसे जिले हैं जहां कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक चल रही है। इंदौर में 12000, भोपाल 13000, ग्वालियर 8000 और जबलपुर 5000 से अधिक के साथ सबसे खतरनाक स्थिति में है।
मध्य प्रदेश के 6 जिले जहां स्थिति नियंत्रण में है (2 जिले घट गए)
बुरहानपुर, आगर मालवा, भिंड, श्योपुर, डिंडोरी, खंडवा और हरदा मध्यप्रदेश के ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 500 से कम है। निश्चित रूप से इन जिलों में कलेक्टर एवं तमाम कोरोना कंट्रोल टीम सफलतापूर्वक काम कर रही है। यह सभी अभिवादन के पात्र हैं।
MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 29 APRIL 2021
सीहोर, हरदा और राजगढ़ में 10 मई की सुबह तक लॉकडाउन बढ़ाया।
मालवा क्षेत्र के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह बघेल और महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया।
मध्यप्रदेश शासन के पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री और मझौली विधानसभा के पूर्व विधायक रामकुमार पटेल का भी निधन हो गया।
शाजापुर, पन्ना, आगर मालवा, उमरिया, कटनी, राजगढ़, गुना और अनूपपुर में संक्रमण की दर पिछले दो दिन में घटी है।
टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी, सिंगरौली, विदिशा, दमोह और नीमच में संक्रमण की दर 30% से भी ज्यादा पहुंच गई है।
छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा व भिंड को छोड़कर सभी जिलों में औसत संक्रमण दर 37% तक है।
छिंदवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज से डॉक्टर ने कहा है कि इंजेक्शन तभी लगेगा जब वह एसडीएम से लिखवा कर लाएगा। मरीज की समस्या यह है कि उसके पास कोई अटेंडर नहीं है।
धार में कर्फ्यू के बावजूद एक कपड़े की दुकान के अंदर ताले में बंद 60 ग्राहक मिले।
मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच बस सेवा बंद कर दी गई है।
भारत देश की ग्राफ पर एक्टिव केस के मामले में मप्र का स्थान सातवां था जो अब बढ़कर 11वां हो गया है। प्रदेश में पॉजिटिव मामले लगातार कम हो रहे हैं।