MP CORONA: श्योपुर छोड़ पूरा मध्य प्रदेश कोरोना की चपेट में-UPDATE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। अंततः आज वह दिन आ ही गया जिसका डर था। मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से श्योपुर जिले को छोड़कर शेष सभी 51 जिले कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 जिलों में (प्रत्येक जिले में) 90 से ज्यादा पॉजिटिव पाए गए हैं। सिर्फ 4 जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 100 से कम है। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 09 APRIL 2021

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 09 अप्रैल 2021 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
37462 सैंपल की जांच की गई।
314 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
32580 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
4882 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
13% आज का पॉजिटिविटी रेट।
23 मरीजों की मौत हो गई।
2437 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 300220 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4136
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 292598 
आज दिनांक 09 अप्रैल 2021 को संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 30486

MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 09 APRIL 2021

दिनभर हड़कंप की स्थिति बनी रही है। खबर थी कि भोपाल के एम्स अस्पताल में 186 में से 102 डॉक्टर कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। शाम को पता चला 102 नहीं 02 डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं। 
दमोह में लॉकडाउन नहीं लगाने को लेकर काफी हंगामा खड़ा हुआ। कांग्रेस पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि दमोह में हजारों लोगों के सैंपल लिए गए परंतु रिपोर्ट नहीं आई। 
कोरोनावायरस के इंजेक्शन का टोटा लगातार बना हुआ है। कालाबाजारी करने वाले पकड़े गए परंतु किसी के भी खिलाफ रासुका की कार्रवाई नहीं हुई है। 
शिवराज सिंह चौहान सरकार आम जनता को संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करने में असफल साबित हुई। प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।

मप्र के जिन जिलों में 100 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम:- 

Indore, Bhopal, jabalpur, gwalior, ujjain, ratlam, barwani, katni.

मप्र के जिन जिलों में 50 से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Khargon, betul, Dhar, Rewa, Vidisha, Narsinghpur, Chhindwara, satna, Balaghat, Neemuch, Shahdol, sehore, jhabua, rajgarh, Shajapur, seoni, guna, umaria,

मप्र के जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 

Bhopal, Indore¸ jabalpur, Gwalior, Khargon, Ujjain, ratlam, betul, chhindwara, satna इन जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी फैल चुका है। जहां तक संभव हो इन जिलों में यात्राएं स्थगित करें।

MP CORONA (COVID-19) DISTRICT WISE STATUS LIST 




09 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!