भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक कर्मचारी संगठनों की एक मांग पूरी होने की संभावना है। कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों की देखभाल आदि के लिए ड्यूटी पर तैनात किए गए शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की तैयारी की जा रही है।
सरकार ने सभी जिलो से जानकारी मांगी
जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर संकुल प्राचार्यों को जारी किए गए पत्र में 7 बिंदुओं पर जानकारी भेजने को कहा गया है। इसमें मुख्य रूप से कोरोना से पीड़ित या मृतक शिक्षकों की संख्या, कोविड पीड़ित शिक्षक का नाम और पद, कोरोना है तो कब से है, मौत हुई है तो उसकी तारीख, मौत कोविड या अन्य कारण से हुई है तो उसका विवरण। साथ ही संस्था प्रमुख को रिमॉर्क भी देना होगा। यह जानकारी तत्काल ईमेल या मोबाइल नंबर पर वाट्स एप करने को कहा गया है।
मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण 150 से ज्यादा शिक्षकों की मौत
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण 150 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हो गई है। इनमें से ज्यादातर कर्तव्य के दौरान संक्रमित हुए थे। वर्तमान में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए बनाई गई सर्वे टीम, चेकप्वाइंट, यहां तक की अस्पतालों में भी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है।