भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सभी जिले के कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र में जितने भी लोग हरिद्वार कुंभ मेला से वापस लौटे हैं, सबको क्वारंटाइन कर दिया जाए।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है कि जो भी लोग हरिद्वार कुंभ से वापस आ रहे हैं, अपने आने की सूचना जिला प्रशासन को दें। यदि ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार कुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के समाचार मिल रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार कुंभ मेला में स्नान को प्रतीकात्मक करने का निवेदन किया था। कुंभ मेले में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा भारत के कई प्रतिष्ठित संत-महात्मा ना केवल पॉजिटिव हुए बल्कि उनमें से कुछ की मृत्यु हो गई है।