मध्य प्रदेश के हेल्थ कमिश्नर डॉक्टर गोयल मंत्रालय अटैच - MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. संजय गोयल को मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर पद से हटाकर मंत्रालय अटैच कर दिया। डॉ. संजय गोयल अब आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएँ, मध्यप्रदेश भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सचिव, मध्यप्रदेश शासन पद पर पदस्थ रहेंगे।

आकाश त्रिपाठी आईएएस को मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य आयुक्त बनाया

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आकाश त्रिपाठी जो प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग के पद पर पदस्थ थे, अब आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएँ, मध्यप्रदेश भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार पद पर पदस्थ किए गए हैं। 

कोरोना कोहराम के कारण डॉ. संजय गोयल की कुर्सी गई 

मध्य प्रदेश की सीमाएं भारत के 5 राज्यों से साझा होती हैं। जब महाराष्ट्र में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर शुरू हुआ तभी समझ में आ गया था कि मध्यप्रदेश इससे अछूता नहीं रहेगा। बावजूद इसके मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई तैयारी नहीं की गई। पूरे भारत में सिर्फ एक ही सवाल उठाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले 1 साल में कोई तैयारी नहीं की जिसके कारण इस बार कोरोनावायरस की पॉजिटिविटी रेट और मृत्यु दर दोनों ज्यादा है।

12 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!