नासिक। कोरोनावायरस के संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण प्रशासन ने शिर्डी स्थित साईं बाबा का विश्व प्रसिद्ध मंदिर अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। सोमवार रात 8:00 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर का प्रसाद हाल है एवं भक्त निवास भी बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में दुनिया भर से साईं बाबा के बाद नियमित रूप से आते रहते हैं।
साईं बाबा का मंदिर बंद लेकिन अस्पताल खुला रहेगा
शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की तरफ से शुरू किया गया कोविड अस्पताल और अन्य अस्पताल पहले की तरह चालू रहेगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस लॉकडाउन के तहत सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू रहेगा और पूरे दिन धारा 144 लागू रहेगी। रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। केवल आवाश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है।
पहले घटाया गया था समय
कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले भी कुछ पाबंदियां लगाई थीं। जिसके तहत शिरडी साईं मंदिर में ट्रस्ट ने दर्शन का समय घटाने का फैसला किया था। साथ ही सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग से ही दर्शन किए जा सकते थे।