नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने NEET को फिलहाल स्थगित कर दिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसकी घोषणा की।
ये परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को होनी थी। लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेने का फैसला किया है। उधर देश में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती दिख रही है।
बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं। यह महामारी फैलने के बाद का एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन 24 घंटों में 1,038 मरीजों की मौत भी हुई है।