RDVV के प्रोफेसर की कोरोना से मौत - JABALPUR NEWS

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में मौतों को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकारी हेल्थ बुलेटिन में सोमवार को 6 संक्रमितों की मौत बताई गई। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. एस एस राणा का मेडिकल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। 

प्रोफेसर डॉ एस एस राणा एक सप्ताह से वहां भर्ती थी। कोरोना संक्रमित प्रोफेसर राणा का अंतिम संस्कार चौहानी मुक्तिधाम में हुआ। जबलपुर शहर के दो श्मशान घाट और रानीताल, बिलहरी कब्रिस्तान में सोमवार को कुल 76 संक्रमितों का अंतिम संस्कार हुआ। इसमें 20 शवों का अंतिम संस्कार मोक्ष संस्था और शेष नगर निगम ने किया। मध्यप्रदेश के जबलपुर के अस्पतालों में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार शव को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। 

मुखर्जी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित वृद्ध के शव को ढाई लाख रुपए के लिए अस्पताल प्रबंधन ने नौ घंटे तक परिजनों को नहीं दिया। सुबह सात बजे मौत हुई, लेकिन शव शाम चार बजे मिल पाया। वहीं मेडिकल अस्पताल में कोविड संक्रमित महिला की मौत के बाद उसके पहने जेवर गायब हो गए।

20 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });