जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन ने रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में आनलाइन प्रवेश देने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय में सत्र 2021—22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है।
सीएम हेल्पलाइन के अलावा सभी दैनिक कार्य को करने के लिए आनलाइन प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। यह निर्णय कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने वचुर्अल बैठक में लिया। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कार्य छात्रवृत्ति के मामले, जरूरी नोटशीट एवं अन्य कार्य को वचुर्अल तरीकों से आनलाइन ही निष्पादित किया जाए।
कुलपति ने कहा कि प्रवेश की आनलाइन प्रक्रिया के साथ फीस भी आनलाइन ही जमा होगी। स्वावित्तीय विभागों की फीस उनके खाते में पहुंचाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने कमेटी का गठन किया है। बैठक में प्रो.एनसी पेंडसे, प्रो.शैलेष चौबे, प्रो.राकेश बाजपेयी, प्रो.धीरेंद्र पाठक, प्रो.राजेश्वरी राणा, सुरक्षा प्रभारी डॉ.विशाल बन्ने, सहायक कुलसचिव अभयकांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।