SC-ST ONLINE COMPLAINT PORTAL by NCSC - अनुसूचित जाति जनजाति के लिए ऑनलाइन शिकायत पोर्टल

Bhopal Samachar
NATIONAL COMMISSION FOR SCHEDULED CASTES (NCSC) of INDIA ने भारत देश में निवास करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल लॉन्च कर दिया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (ncsc.nic.in) पर इसके बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए हम उसकी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। NCSC ONLINE COMPLAINT करने के लिए यहां क्लिक करें

HOW TO FILE ONLINE COMPLAINT - NCSC PORTAL

सबसे पहले आपको एक यूजर के तौर पर खुद को रजिस्टर्ड कर रहा होगा। 
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा संचालित शिकायत पोर्टल पर जाएं (ncsc.negd.in) 
आपको एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर लिखा है LODGE COMPLAINT (क्लिक करें)
आपको अपना ईमेल एड्रेस या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
रजिस्ट्रेशन के समय आपने जो पासवर्ड बनाया था उसे सबमिट करें। 
सुरक्षा कैप्चा* सावधानीपूर्वक भरे और लॉग इन कर लें। 
बस हो गया, अब आप अपनी शिकायत घर बैठे ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। 

HOW TO CHECK COMPLAINT STATUS - NCSC PORTAL

यदि आपने शिकायत दर्ज कराई है तो यह निश्चित है कि आप एक रजिस्टर यूजर है। 
आपको अपना पासवर्ड जरूर याद होगा। 
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा संचालित शिकायत पोर्टल पर जाएं (ncsc.negd.in) 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!