SHAHDOL CORONA अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से 12 मरीजों की मौत, MP में सरकार की असफलता का सबसे बड़ा मामला

भोपाल।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण कोरोनावायरस से पीड़ित 12 लोगों की मौत हो गई। कॉलेज के डीन ने मृत्यु की पुष्टि की है। 

रात 12:00 बजे अचानक ऑक्सीजन बंद हो गई

बताया जा रहा है कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में रात 12:00 बजे ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम हो गया था। उसी समय अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी। मैनेजमेंट ने ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं की। सुबह 6:00 बजे तक 6 मरीजों की मौत हो गई थी। हंगामा होने पर मरीजों के परिजन भागे-भागे अस्पताल आए। लोगों ने अपने हाथ से मास्को को दबा दबा कर ऑक्सीजन देने की कोशिश की लेकिन सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं थी। परिजनों के सामने एक एक करके मरीज मरते चले गए। जब तक ऑक्सीजन आई तब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी।

शनिवार को कमिश्नर आए थे, तब तक सब सही था

शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा शनिवार को शासकीय जिला चिकित्सा महाविद्यालय आए थे। उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज श्री मिलिंद शिलारकर सहित अन्य चिकित्सकीय उपस्थित अमला उपस्थित था। उस समय ऑक्सीजन की कमी का कोई मुद्दा सामने नहीं आया था और रात में अचानक ऑक्सीजन बंद हो गई।

18 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!