मध्यप्रदेश में 18+ के वैक्सीनेशन की तारीख घोषित

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की तारीख घोषित कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के हमारे नौजवानों के लिए 5 मई से हम वैक्सीनेशन प्रारंभ करेंगे। 

45+ वालों का वैक्सीनेशन चलता रहेगा 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन जैसे चल रहा था वैसे ही चलता रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 18+ के लिए हमें 5 करोड़ 29 लाख डोज़ की आवश्यकता होगी। इसके लिए वैक्सीन निर्माता कंपनी कोविशील्ड को 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन को 52 लाख 25 हजार डोज खरीदने के लिए ऑर्डर हमने दे दिये हैं। 

कांग्रेस ने वैक्सीन के खिलाफ भ्रम फैलाया, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति खराब: मिश्रा 

शिवराज सिंह चौहान सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोनावायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या, संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा हो गई है। यह अच्छा संकेत है। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने पहले दिन से टीका के खिलाफ भ्रम फैलाया है। यह भ्रम ग्रामीण इलाकों में ज्यादा फैल गया है। हमें सब को प्रेरित करना चाहिए। 


03 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!