भोपाल। मप्र शासन की ओर से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस पूरे प्रदेश में आज 584 मी. टन ऑक्सीजन की उपलब्धता रही। आज ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 3 टैंकर ऑक्सीजन प्रदेश को प्राप्त हुआ। जिसे ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और सागर जिले में उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि इन चारों जिलों में सबसे खराब स्थिति है। न केवल संक्रमण की दर ज्यादा है बल्कि अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है।
अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए इंडस्ट्रीयल ऑक्सीजन के उपयोग को फिलहाल सीमित किया गया है, ताकि मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। ऑक्सीजन की सप्लाई में स्वीकृत टैंकरों के अतिरिक्त टैंकरों से भी इसकी सप्लाई के प्रयास किये जा रहे हैं।
राज्य शासन कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयासरत है। रेमडिसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्माता कंपनियों को इसकी सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गये हैं। शासन का प्रयास है कि सभी जरुरतमंदों को उचित दाम पर रेमडिसिविर सुगमता से उपलब्ध हो।