भोपाल। मध्य प्रदेश के 5 जिलों में दिनांक 24 मई 2021 से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड में जनता की जागरूकता के कारण कोरोनावायरस का संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल में है। इसी के चलते कर्फ्यू में ढील दी जा रही है और जनजीवन सामान्य किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश अनलॉक में क्या खुलेगा और कितना खुलेगा
सभी शासकीय कार्यालय 100% अधिकारी और 25% कर्मचारियों के साथ संचालित किए जाएंगे।
दवाई की दुकान, फल एवं सब्जी की दुकान, दूध डेयरी, आटा चक्की, पशुओं के खाद्य पदार्थ की दुकान, पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन शॉप्स एवं खेती किसानी से संबंधित सभी दुकाने पूरे दिन के लिए खोली जा सकती हैं।
कॉलोनी एवं मोहल्लों की दुकानें पूरे दिन के लिए खोली जा सकती हैं।
ऑनलाइन आर्डर लेकर होम डिलीवरी देने वाली सभी सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई दुकाने प्रतिबंध से मुक्त।
ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार पर नियंत्रण एवं शर्तें लागू रहेंगे।
मजदूरों के ठिकाने एवं बाजार पर प्रतिबंध समाप्त।
निर्माण कार्य की गतिविधियां COVID प्रोटोकॉल के तहत संचालित की जा सकती है।
मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इन जिलों की आपदा प्रबंधन समितियों से परामर्श उपरांत जिला कलेक्टर्स द्वारा संशोधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन ज़िलों के अनुभवों के आधार पर 1 जून से अन्य जिलों में उपरोक्त और अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध कम करने या हटाने की Graded Unlock की प्रक्रिया और रणनीति पर विचार किया जाएगा।