भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल स्थित मौसम केंद्र ने मध्य प्रदेश के 6 संभागों और 3 जिलों में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर एवं शहडोल संभाग और गुना, सागर एवं दमोह जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलने, बारिश होने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। यह चेतावनी उपरोक्त सभी संभागों के जिलों के लिए जारी की गई है।
अनिवार्य नहीं है कि पूरे संभाग में एक जैसा मौसम रहे परंतु खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में आम नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वह घरों में रहे अथवा सुरक्षित रहे। अति आवश्यक होने की स्थिति में ही मैदानी क्षेत्र में जाएं। और अपने साथ सुरक्षा के इंतजाम लेकर जाएं। वज्रपात से बचने के लिए बादल गरजने पर किसी पेड़ के नीचे खड़े ना हो।