भोपाल। बड़े दिनों बाद गुड न्यूज़ है। मध्य प्रदेश के 9 कोरोनावायरस के संक्रमण से लगभग मुक्त हो गए हैं। आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। हालांकि कर्फ्यू लगा हुआ है। जबकि 7 जिलों में संकट बरकरार है। यह संक्रमण कम करना सरकार के लिए चुनौती बन गया है।
मध्यप्रदेश के कौन-कौन से जिले कोरोनावायरस से मुक्त
मध्य प्रदेश के 9 जिलों छिंदवाड़ा, बड़वानी, भिंड, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत व उससे कम है। जिन इलाकों में संक्रमण की दर 2.5% होती है उस इलाके को कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त माना जाता है एवं सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिए जाते हैं।
मध्य प्रदेश के 7 जिले जहां संकट बरकरार है
मध्य प्रदेश के 7 जिलों में ही अब 200 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1487, भोपाल में 982, जबलपुर में 452, ग्वालियर में 387, उज्जैन में 250, रतलाम में 244 एवं सागर जिले में 220 नए प्रकरण आए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इन जिलों में एक्टिव केस की संख्या भी काफी ज्यादा बनी हुई है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है परंतु यदि हालात ऐसे ही बनी रहे तो इन 7 जिलों में कोरोनावायरस का कर्फ्यू खत्म होते-होते दीपावली आ जाएगी।