भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश में 90 मिलीलीटर की शराब की शीशी क्यों लांच की। कैबिनेट का यह फैसला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब की कीमत ज्यादा है क्योंकि सरकार शराब के खरीदारों को हतोत्साहित करना चाहती है, परंतु देखा गया है कि कुछ लोग जो महंगी शराब नहीं खरीद सकते, हानिकारक केमिकल के सेवन के कारण बीमार पड़ जाते हैं।
इसलिए मध्य प्रदेश की मंत्रिपरिषद में 90 मिलीलीटर की पैकिंग में शराब उपलब्ध कराने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग में 31 मार्च 2022 तक के लिए शराब व्यवस्था को मंजूरी दे दी गई है।