कमलनाथ का बड़ा बयान: मेरी सरकार सौदेबाजी से नहीं, विंध्य में कमजोरी के कारण गिरी

भोपाल
। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज डिजिटल मीडिया के लिए आयोजित विशेष सत्र को संबोधित किया एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयानों का जवाब दिया। 

कमलनाथ ने कहा कि:

✔ सबकी टेस्टिंग हर महीने होनी चाहिए, सरकार ने कोटा फिक्स कर दिया। 
✔ वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर 6 महीने पहले बुलाना था। 
✔ किसी भी देश में ब्लैक फंगस नहीं है, सिर्फ अपने देश में ही क्यों। 
✔ भाजपा वालों से पूछना चाहता हूं, मुझे गाली देने से क्या रोजगार मिल जाएगा। किसान संतुष्ट हो जाएगा। समस्याएं मिट जाएंगी। मेरा भारत बदनाम हो रहा है, मैने ध्यान दिलाया तो क्या गलत था। 
✔ कलाकारी की राजनीति से कोविड जाने वाला नहीं है। लोग समझने लगे हैं। 
✔ साफ्टवेयर मैं बनवा देता हूं। सब जानें कि किसको वैक्सीन लगा है किसे नहीं लगा। 
✔ स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों को भरना चाहिए।

✔ मेडिकल स्टूडेंट को स्टाइपेंड देकर काम पर लेना चाहिए था। 
✔ भाजपा नेताओं ने कोविड माफिया बना लिया है। पलंग के लिए इंजेक्शन के लिए पैसे ले रहे हैं। 
✔ जितने मुकदमे करने हों करें, मेरी आवाज नहीं दबा सकते। 
✔ विधानसभा चुनाव 2018 में विंध्य में ऐसा रिजल्ट (3/31) नहीं होता तो आज हमारी सरकार होती। 
✔  विधायकों की सौदेबाजी से सरकार नहीं गिरी। विंध्य में कमजोर होने के कारण गिरी। 
✔ मैने मुख्यमंत्री या प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए अप्लाई नहीं किया था। मुझे हाईकमान ने जो दिया, उसका पालन कर रहा हूं। 
✔ विधायक दल चाहे तो मुझे नेता प्रतिपक्ष पद से हटा सकता है। सबको मौका मिलना चाहिए। मैने विधायकों से कह दिया है, आप दूसरा नेता चुन लीजिए। 

29 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });