इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जनता कर्फ्यू और प्रतिबंध के बावजूद बायपास स्थित होटल एंड पब एडम्स एले में सभ्रांत परिवार के चार युवा पूल पार्टी कर रहे थे। कनाड़िया थाना पुलिस ने चारों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन संचालक और उसके बेटे को छोड़ दिया।
कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि बायपास स्थित होटल एडम्स एले को बाहर से बंद कर रखा है और अंदर युवक पार्टी कर रहे है। एएसआइ विजयसिंह चौहान ने छापा मार कर आरोपित मानस बंसल निवासी अपोलो प्रिमियम विजयनगर,पवन राठौर निवासी बिचौली हप्सी,राहुल यादव निवासी मौसमपुरा खरगोन और पारस काले निवासी नादियानगर एमआइजी को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने दिखावे के लिए सिर्फ धारा 188 के तहत कार्रवाई की और जमानत पर रिहा कर दिया। सूत्रों के मुताबिक होटल संचालक कमलेश गौड़ की इजाजत से खोला था और मौके पर उसका बेटा भी था। लेकिन पुलिस ने प्रबंधक और संचालक को आरोपित नहीं बनाया। महामारी अधिनियम और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी नहीं की।