BF ने 7 साल रेप किया, शादी के लिए कहा तो सोशल साइट्स पर भी ब्लॉक कर दिया, FIR - JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में युवक ने युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर भेड़ाघाट के पंचवटी स्थित होटल आदर्श में दुराचार किया। युवक ने शादी से इनकार किया, तो युवती ने मामले की रिपोर्ट पनागर थाने में दर्ज कराई।    

पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर असल कायमी के लिए केस डायरी भेड़ाघाट थाने भेजी। पुलिस ने गुरुवार को असल कायमी की। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय एक युवती प्रायवेट नौकरी करती थी। वर्ष 2014 में उसकी मुलाकात कंदरा खेड़ा निवासी करण अवस्थी से हुई। करण ने युवती को विवाह का आश्वासन दिया। उसके बाद वह उसे 21 जून 2014 को भेड़ाघाट के पंचवटी स्थित होटल आदर्श लेकर पहुंचा। वहां युवती से बलात्कार किया। 

इसके बाद करण ने कई बार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया, लेकिन कुछ दिनों पूर्व शादी की बात से इनकार कर दिया। युवती को अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी ब्लॉक कर दिया। तब युवती पनागर थाने पहुंची।

01 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!