BHOPAL में ब्लैक फंगस से रविवार को 5 मरीजों की मौत - MP NEWS

NEWS ROOM
भोपाल।
 ब्लैक फंगस यानी म्युकरमायकोसिस का संक्रमण प्रदेश के 29 जिलों में फैल गया है। इसके 841 मरीज इलाज करा रहे हैं। इनमें 290 मरीज भोपाल में भर्ती हैं। 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 13 रविवार को हुईं। इनमें भी 5 मरीजों की मौत हमीदिया अस्पताल में हुई। दो मरीज ऐसे थे, जिन्हें कोविड संक्रमण के साथ ही म्युकरमायकोसिस भी हुआ था।  

शहर में ब्लैक फंगस से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है। ग्वालियर में 3 मौतें हुईं। फिर भी इससे बचाने वाले इंजेक्शन एंफोटेरेसिन-बी की कमी बनी हुई है। भोपाल के 10 अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग से 2183 इंजेक्शन मांगे थे, लेकिन हमीदिया को 375 मिले। फिलहाल विभाग ने एंफोटेरेसिन बी की कमी पूरी करने के लिए पोसाकोनाजोल दवा की 12 हजार टैबलेट मंगा ली हैं।

स्वास्थ्य संचालनालय की आईडीएसपी शाखा की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर, जबलपुर में 101 तो उज्जैन में 62 और ग्वालियर में 37 मरीज भर्ती हैं। हमीदिया में बीते 24 घंटे में जिन 5 मरीजों की मौत हुई, उनमें से तीन कोरोना को हराने के बाद ब्लैक फंगस से संक्रमित हुए। इनमें भी एक मरीज ब्लैक फंगस की सर्जरी के बाद पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती था।

एनएचएम को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल के 10 अस्पतालों में भर्ती 218 मरीजों के लिए 2183 इंजेक्शन मांगे गए, लेकिन उन्हें सिर्फ 383 इंजेक्शन दिए। इनमें आठ इंजेक्शन बंसल अस्पताल को दे दिए गए। वहीं जबलपुर के अस्पतालों में भर्ती 112 मरीजों के लिए 594 इंजेक्शन प्रशासन से मांगे गए थे। लेकिन, यहां प्रशासन 107 इंजेक्शन ही अस्पतालों को दे सका।

24 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!