भोपाल। कोरोना संक्रमण काल में काम का दबाव अब अधिकारियों को हताश कर रहा है। भोपाल में टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने काम के अत्यधिक दबाव के चलते इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को CMHO को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
वहीं, CMHO का कहना है कि उन्हें इस्तीफे के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। ना ही उन्हें इस्तीफा मिला है।भोपाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी से जब इस इस्तीफे को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें अब तक इस्तीफा नहीं मिला है।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि वह उनके साथी है। उनसे प्रतिदिन बात होती है। उन्होंने इस्तीफे के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी। वहीं, डॉ. कमलेश अहिरवार से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।