भोपाल। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई भोपाल द्वारा कोरोना के चलते परेशान लोगो की सहायता लिए कोविड कॉल सेंटर शुरू कर कोविड हेल्पलाइन नंबर 9926000185 जारी किए है। जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे (9926000185) का दावा है इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगने वालो को हर संभव सहायता देने के प्रयास किए जा रहे है।
एनएसयूआई भोपाल जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया की इस महामारी मे स्वास्थ सुविधा और जानकारी के अभाव मे मरीज और उनके परिजन मूलभूत स्वास्थ सुविधाओं के लिए यहां वहां भटक रहे है, सिस्टम की नाकामी के कारण अपनों के सामने दम तोड़ रहे है।
यह कोविड कॉल सेंटर शुरू कर NSUI उन लोगो तक मदद पहुँचाना चाहती है जिन लोगों को ऑक्सीजन पहुंचने, निजी एवं शासकीय अस्पतालों में बेड दिलवाने, एवं गंभीर रूप में संक्रमित मरीजों के लिए REMDESEVIER , FAVIFLU समित प्लाज्मा की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जा रहा है।
चौकसे ने बताया कि इस मुश्किल समय मे एनएसयूआई भोपाल समस्त छात्रों एवं उनके परिजनों के साथ खड़ी है, हमारे द्वारा जायद से ज्यादा लोगो तक मदद पहुचने का प्रयास किया जा रहा है।