भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज के अंतिम संस्कार को लेकर बड़ी चूक हो रही है। कोरोना के इलाज के दौरान जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है उनकी बाडी नॉन कोविड लिखकर शमशान घाट पहुंचाई जा रही है।
ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया। नर्मदा अस्पताल प्रबंधन ने एक कोविड शव को नॉन कोविड लिखकर सुभाष नगर विश्राम घाट पहुंचा दिया। जब परिजन एंबुलेंस से शव उतारकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे इसी दौरान अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस संचालक को फोन कर तत्काल शव वापस लेकर आने के लिए कहा। मृतक के भाई मुकेश शर्मा ने बताया कि दोबारा शव निजी अस्पताल लेकर आया गया। इसके बाद इसे कोविड शव की श्रेणी में रखकर दोबारा सुभाष नगर विश्राम घाट पहुंचाया।
पहले तो सामान्य देह की तरह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे लेकिन बाद में दोबारा देह भेजी और इस बात कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए कहा गया। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है राजधानी के निजी अस्पतालों मे इस तरह की कई बार लापरवाही सामने आ चुकी है।