भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी के विधायक आरिफ मसूद और पीसी शर्मा ने जनता से अपील की है कि वह छतों पर काले झंडे लगाकर सरकार की व्यवस्थाओं के प्रति विरोध प्रकट करें एवं मांगों का समर्थन करें।
बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों का इलाज निःशुल्क करने, बिजली बिल माफ करने, स्कूल/कालेजों की फीस माफ करने, बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था, इंजेक्शन की काला बाजारी, गरीब एवं मध्यमवर्ग के बैंक खातों में सहायता राशि देने और खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने की मांग को लेकर विधायक आरीफ मसूद ने भोपाल के लोगों से 20 मई को अपने घरों पर काले झण्डे लगाकर सरकार का विरोध करने की अपील का पूर्व मंत्री एवं दक्षिण पश्चिम विधायक पीसी शर्मा ने समर्थन किया है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि सरकार आधार कार्ड के आधार पर गरीबों के खाते में 6-6 हजार रुपये तत्काल डाले, न 45 न 60 सबको वैक्सीन लगे आज स्लोगन का पालन करते हुए 18 से ऊपर सभी व्यक्तियों को सरकार निशुल्क वैक्सीन लगाये, कोरोना का इलाज और इलाज सें संबंधित सभी जांचे निशुल्क हो, कोरोना पीडितों का इलाज सरकार मुफ्त कराये, अस्पतालों में भर्ती मरीजों का बिल सरकार भरे इसके साथ ही बडे- बडे अस्पतालों द्वारा कोरोना पीडित मरीजों से वसूले गए भारी भरकम बिलों की राशि सरकार वापस कराये।
शर्मा ने समर्थकों, विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों सहित भोपाल शहर की आम जनता से अपील जारी करते हुए कहा है कि वे 20 मई को अपने अपने घरों पर काला झंडा लगाकर मप्र और केन्द्र की भाजपा सरकार का विरोध करें।