भोपाल। जिले में मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए लगातार व्यापक सर्वे और परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस में आई गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी में सोने हेतु समझाइश दी, चूंकि गर्भवती महिला और 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे को मलेरिया और डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है।
जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना डॉ. संतोष भार्गव ने लोगों को बताया कि अगर हमे डेंगू से बचना है तो हमारे घर मे पल रहे लार्वा को सबसे पहले नष्ट करना होगा एवं घर के अंदर सभी जल स्रोतों को साफ रखना होगा। प्रति सात दिवस में साफ-सफाई हेतु ध्यान देना होगा।
डॉ भार्गव ने कहा कि -हर रविवार, मच्छर पर वार- अभियान चलाना जरूरी है, चूंकि अभी इस महामारी के दौरान सभी लोग घर पर ही है। इस समय का फायदा लेकर हम अपने आसपास साफ-सफाई की ओर ध्यान दे। प्रोग्रामम एसोसिएट सहित सभी बीसीसीएफ व आशा उपस्थित रही।