मुंबई। किसी भी अस्पताल ने ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन बॉलीवुड से जुड़ी कुछ वेबसाइट का दावा है कि दीपिका पादुकोण ने खुद को आइसोलेट कर लिया है क्योंकि उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। दीपिका का परिवार बेंगलुरु में है। वह भी कई लोग संक्रमित हो गए हैं।
पिता अस्पताल में, मां और बहन बी पॉजिटिव
दीपिका पादुकोण के पिता और पूर्व नेशनल बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण को कोरोना संक्रमण हो गया है। वे बैंगलुरु के हॉस्पिटल में एडमिट हैं। प्रकाश के अलावा उनकी पत्नी उज्जला और बेटी अनिशा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि ये दोनों होम आइसोलेशन में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश की हालत ठीक है और उन्हें इस हफ्ते के आखिर तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
शाहरुख खान दुबई में दीपिका का इंतजार कर रहे थे
गौरतलब है कि इस समय बॉलीवुड का भी सारा काम धीरे धीरे ठप हो चुका है। जहां फिल्मों की रिलीज़ पोस्टपोन हो रही हैं वहीं शूटिंग का काम भी मुंबई से इतर अलग लोकेशन पर ढूंढे जा रहे हैं। दीपिका पादुकोण को आखिरी शूट, शाहरूख खान के साथ पठान के लिए करना था। ये शूटिंग दुबई की कोई लोकेशन पर की जानी थी जहां जॉन अब्राहम भी दीपिका और शाहरूख को जॉइन करने वाले थे।