CBSE - Central Board of Secondary Education ने 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा निरस्त करके स्कूल असेसमेंट के माध्यम से रिजल्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए थे। इस प्रोसेस के बाद सामने आया कि कई स्टूडेंट फेल हो गए हैं।
CBSE 10th- मॉडरेशन प्रोसेस से फेल विद्यार्थियों को पास किया जाएगा
स्कूलों द्वारा इसकी जानकारी बोर्ड को भेजी गयी है। अब बोर्ड द्वारा इन छात्रों को ग्रेस अंक दिया जायेगा। बोर्ड की मानें तो स्कूल के रिजल्ट कमेटी द्वारा रिजल्ट तैयार करने के बाद मॉडरेशन प्रक्रिया अपनायी जायेगी। मॉडरेशन प्रक्रिया 28 मई से शुरू होगी। ग्रेस अंक ओवर ऑल रिजल्ट और विषय वार भी दिया जायेगा।
इससे पहले 20 मई को ऑनलाइन सपोर्ट सिस्टम का लिंक स्कूलों को भेजा जायेगा। बताया जा रहा है कि ज्यादातर स्कूल के पांच से छह छात्र का रिजल्ट खराब हो गया है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो मॉडरेशन प्रोसेस के दौरान अधिकतम 10 अंक ग्रेस के लिए जाएंगे। यदि कोई स्टूडेंट इसके बाद भी पास नहीं हुआ तो उसका क्या होगा, इसके बारे में फिलहाल कोई डिसीजन नहीं हुआ है।