CM Sir, हाईकोर्ट ने 50 लाख और अनुकंपा नियुक्ति का आदेश दिया है: कर्मचारी संघ

Bhopal Samachar

फरवरी 2020 से 01 मार्च 2021 तक जो कर्मचारी मर गए उनका क्या

जबलपुर। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 कोरोना संक्रमण के मृत कर्मचारियों के आश्रित परिवार को कोरोना डयूटी अथवा कोरोन संक्रमित होने के फलस्वरूप मृत्यु होने पर एक मुश्त पांच लाख रूपये एवं उसी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का घोषणा कर इसे दिनांक 01 मार्च 2021 प्रभावशील किया गया है। जबकि कोरोना महामारी का प्रकोप पिछली फरवरी-मार्च 2020 से लगातार जारी है, जबसे लेकर आज तक प्रदेश के सैंकड़ों कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है। 

5 लाख मुआवजा कहां से उचित है

एक कर्मचारी जब संपूर्ण सेवाकाल के पश्चात सेवा निवृत्त होता है तो उसे समस्त प्रकार के स्वत्वों को मिलाकर लगभग 30 से 50 लाख तक की राशि प्राप्त होती है, शासन द्वारा एक मुश्त रू 5 लाख दिये जाने की जो घोषण की गई है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। 

हाईकोर्ट ने अनुकंपा नियुक्ति और 50 लाख मुआवजा का आदेश दिया है

कोरोना महामारी के संदर्भ में कोरोना संक्रमण से मृत कर्मचारियों के आश्रित परिवार को राहत देने के उद्देश से माननीय उच्च न्यायालय इलहाबाद (उप्र) द्वारा सरकार को 50 लाखा रूपये एक मुश्त तथा अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने का निर्णय पारित किया गया है। 

50 लाख रूपये एवं नियमित पद पर बंधन मुक्त अनुकम्पा नियुक्ति दीजिए

चूंकि कर्मचारी शासन का एक अभिन्न अंग है। अतः मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कोरोना से मृत कर्मचारी के आश्रित परिवार को एक मुश्त 50 लाख रूपये एवं नियमित पद पर बंधन मुक्त अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाना चाहिए।

संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, जवाहर केवट, प्रहलाद उपाध्याय, मुन्ना लाल पटैल, नरेन्द्र सेन, मनोज राय द्विय, शहजाद द्विवेदी, रजनीश पाण्डे, अजय दुबे, अरूण दुबे, विनोद साहू, बलराम नामदेव, के.के. तिवारी, अजय राजपूत, गोपाल पाठक, हरिशंकर गौतम, गणेश चतुर्वेदी, कैलाश शर्मा, लक्ष्मण परिहार, हर्ष मनोज दुबे, के.के.विश्वकर्मा, कृपाल झारिया, नेतराम झारिया, सतीश उपाध्याय आदि ने माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजकर मांग की है कि कोरोना से मृत कर्मचारी के आश्रित परिवार को एक मुश्त 50 लाख रूपये एवं नियमित पद पर बंधनं मुक्त अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावे।

19 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!