CORONA काल में CAR को सैनिटाइज करने का सही तरीका

Bhopal Samachar
कोरोनावायरस से बचने के लिए लोग घरों में बंद है। बाहर से आने वाली हर चीज सैनिटाइजेशन के बाद ही घर में प्रवेश करती है लेकिन करोड़ों लोगों की CAR खुले में रही होती है। कार की किसी भी खाली सीट पर वायरस बैठा हो सकता है। सब लोग अपनी-अपनी जानकारी के आधार पर अपनी कार का सैनिटाइजेशन कर रहे हैं परंतु हम आपको बताते हैं कि कार को सैनिटाइज करने का सही तरीका क्या है।

The right way to sanitize CAR in Hindi 

सैनिटाइजेशन के समय फेस मास्क और हाथों में ग्लब्स का होना जरूरी है।
सबसे पहले केबिन से शुरुआत करें क्योंकि कार का केबिन वायरस की पसंदीदा जगह है। 
कार के सैनिटाइजेशन के लिए अल्कोहल वाले सैनिटाइजर का ही उपयोग करें। 
कार की स्टीयरिंग, डैशबोर्ड, गियर हैंडल और सीट के सैनिटाइजेशन में कतई कंजूसी ना करें।
कार की बॉडी के सैनिटाइजेशन में आप बाहर से सैनिटाइजर का स्प्रे कर सकते हैं।
सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसे साबुन के पानी से धो डालिए। 

कार की ऐसी जगह जहां पर अपना हाथ नहीं जा सकता लेकिन हवा जा सकती है, सैनिटाइजर का स्प्रे जरूर करें। 
भले ही आप अकेले कार में जाने वाले हो लेकिन अंदर से पूरी कार का सैनिटाइजेशन करना जरूरी है। वायरस पीछे की सीट पर भी हो सकता है। 
यदि कार के पास कोई संक्रमित व्यक्ति आकर रुक गया तो कार पॉजिटिव हो जाएगी और वो आपको या आपके परिवार में से किसी को भी संक्रमित कर सकती है।
यदि आप कार की पीछे वाली सीट का उपयोग नहीं करते तो बेहतर होगा कि आप प्लास्टिक के पीछे वाली सीट के हिस्से को कवर कर दें। 
कोशिश करें कार को भीड़ वाले इलाके में पार्क ना करें। 
कम से कम घर और ऑफिस की पार्किंग में कार को कवर करके रखें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!