जबलपुर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास शहर का पहला अस्थाई पोर्टेबल कोविड केयर सेंटर बनकर लगभग तैयार हो चुका है। 20 बिस्तरों के इस सेंटर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
3 दिन के भीतर कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है
जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने बताया कि अस्थाई कोविड केयर सेंटर की विशेषता यह है कि जरूरत पड़ने पर इसे तीन-चार दिन के भीतर कहीं और भी शिफ्ट किया जा सकेगा। इस सेंटर में ऑक्सीजन सप्लाई के लिये अलग से जल्द ही एयर सेपरेशन यूनिट लगाई जायेगी।
जहां महामारी फैली कि वहां अस्पताल लगा देंगे
एयर सेपरेशन यूनिट लग जाने के बाद इस अस्थाई कोविड केयर सेंटर में मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जायेगा। पोर्टेबल कोविड केयर सेंटर का यह प्रयोग यदि सफल रहा तो जरूरत पड़ने पर प्रदेश में कुछ अन्य स्थानों पर भी इस तरह के सेंटर बनाये जा सकते हैं।