भोपाल। बाबा रामदेव ने कहा कि इस दौर में ही लोगों को योग-नेचुरोपैथी की सबसे ज्यादा जरूरत है। बीमारी का कारण है कमजोर फेफड़े, कमजोर लिवर-हार्ट, कमजोर इम्यून सिस्टम, कमजोर नर्वस सिस्टम, कमजोर मनोबल। दुर्भाग्य से एलोपैथी के पास इसका इलाज नहीं है। वो सिर्फ सिम्प्टोमैटिक ट्रीटमेंट कर रहे हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है कि सिर्फ इन डॉक्टरों ने सब का इलाज किया है। इन्होंने सिर्फ 10% गंभीर लोगों का इलाज किया है। 90% लोग योग और आयुर्वेद की मदद से ठीक हुए हैं। जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल 70 तक भी पहुंच गया था, उन्होंने भी योग और देसी उपायों से खुद को ठीक किया।
बाबा रामदेव ने कहा कि मैं मानता हूं कि एलोपैथिक डॉक्टरों ने भी लोगों की जान बचाई है। कई डॉक्टरों ने अपनी जान देकर मरीजों की जान बचाई है, उनका धन्यवाद है। ऐसे संकट में उन्हें तो मदद करनी ही चाहिए वरना मेडिकल साइंस का मतलब ही क्या है लेकिन मैं यह नहीं मानता कि सभी पीड़ितों की जान एलोपैथी के माध्यम से बचाई गई।90% लोगों की जान योग-आयुर्वेद और प्राकृतिक तौर-तरीकों ने बचाई।