हमने स्लोगन दिया जिसके कारण भी CORONA तेजी से नियंत्रित हुआ: सीएम शिवराज सिंह - MP NEWS

भोपाल
। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि 'हमने स्लोगन दिया कि मेरा गांव कोरोना मुक्त, मेरा वॉर्ड कोरोना मुक्त, मेरा शहर कोरोना मुक्त, जिसके कारण भी यह तेजी से नियंत्रित हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान Interaction with Friends of MP के तहत विदेशों में रह रहे मध्य प्रदेश मूल के नागरिकों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे।

5 करोड़ 29 लाख वैक्सीन की जरूरत है

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वैक्सीनेशन की दिशा में भी हम तेजी से प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश को 5 करोड़ 29 लाख वैक्सीन की जरूरत है, जिसके लिए हमने कोवैक्सीन और कोविशील्ड कंपनी को वैक्सीन खरीदी के लिए ऑर्डर दे दिये हैं। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में #COVID19 पॉजिटिविटी रेट 4.82 प्रतिशत रह गई है। हम इसे जनता के साथ #MPJantaCurfew के सहयोग से इसे नियंत्रित करने में सफल रहे हैं। हमारे यहां जनता ने आगे बढ़कर अपने गांव और वॉर्ड को कोरोना मुक्त करने में हरसंभव योगदान दिया। 

22 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!