बीमार कर्मचारियों को कोरोना ड्यूटी से मुक्त किया जाए: कर्मचारी संघ - EMPLOYEE NEWS

जबलपुर
। म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि नवागत क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ संजय मिश्रा को कोरोना योद्वाओं की समस्याओं से अवगत कराते हुये मांग की गई कि कर्मचारियों की सातवें वेतनमान की अंतिम किश्त का शीघ्र भुगतान किया जाये। शासन द्वारा निर्देशित कर्मचारियों को रोटेशन में कार्य में लगाया जाये। मधुमेह, हार्ट, थायराईड एवं गंभीर बीमारियों से पीडित कर्मचारियों की कोरोना वायरस वार्ड में ड्यूटी न लगाई जाये। 

कोरोना ड्यूटी कर्मचारियों को सुरक्षा और चिकित्सा उपकरण तो दो

कर्मचारियों को सेनेटाईजर, मास्क, एवं ग्लब्स एवं आवश्यकतानुसार पीपीई किट प्रदान की जाये। कर्मचारियों को निःशुल्क आईडी कार्ड बनवायें जायें। सुरक्षा संसाधन जैसे, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाईजर, पीपीई किट उपलब्ध न होने के कारण कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहे हैं और उनके ईलाज हेतु शासकीय एवं निजि चिकित्सालयों में बेड आरक्षित किये जाये जिससे उन्हें समय पर इलाज उपलब्ध हो सके क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ संजय मिश्रा (पैथालाजिस्ट) द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को शीघ्र निराकृत करने हेतु आश्वस्त किया है।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेष तिवारी, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, वीरेन्द्र चंदेल, परषुराम तिवारी, मनोज सिंह, एस पी बाथरे, सतीष देषमुख, दिलराज झारिया, शैलेन्द्र दुबे, पंकज जायसवाल, योगेष कपूर, प्रीतोष तारे, सी एन शुक्ला, चूरामन गूजर, रामकृष्ण तिवारी, अमित गौतम, रितुराज गुप्ता, संदीप चौबे आदि ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें से कोरोना योद्वाओं की मांगों का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है।

07 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });