सतना के शिक्षाकर्मियों ने पुरानी पेंशन के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई - EMPLOYEE NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर।
सतना जिले के शिक्षा कर्मियों द्वारा हाई कोर्ट जबलपुर में पुरानी पेंशन की कानूनी लड़ाई हेतु WP NO/9670/2021 (अशोक कुमार तिवारी एवं अन्य) दायर की गई है।

याचिकाकर्त्ताओं के अधिवक्ता श्री अमित चतुर्वेदी जी उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा बताया गया है कि उक्त याचिका में स्कूल शैक्षणिक सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 के शिक्षा कर्मियों की वरिष्ठता समाप्त करने वाले प्रावधानों, विकल्प पत्र एवं इसके अलावा सेवा शर्तें दिनांक 27/07/19 के वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन के दायरे से बाहर रखने वाले, नियमों को चुनौती देकर शिक्षा कर्मी की सेवाओं को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए एवं राज्य शासन के अधीन मानते हुए, पुरानी पेंशन का लाभ* देने दिलाए जाने की मांग की है।

याचिका में सभी जरूरी बिंदुओं का समावेश किया गया है। याचिका की सुनवाई युगल खंडपीठ करेगी। शिक्षकर्मी साथी रोड एवं कोर्ट सभी स्तरों पर संघर्ष जारी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 1 साल से बतौर शिक्षाकर्मी भर्ती हुए अध्यापक पुरानी पेंशन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

28 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!