भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कमलनाथ ने कहा था कि आजकल सारी दुनिया में 'मेरा भारत महान' की जगह मेरा भारत कोरोना हो गया है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बाद पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस बयान पर आपत्ति जताई थी।
समाचार प्राप्त हुआ है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच में COVID-19 को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बयान जारी करके आपत्ति जताए जाने के बाद कमलनाथ ने अपने बयान को फिर से दौर आया था।
भाजपा नेता सुमित पचौरी के आवेदन पर कमलनाथ के खिलाफ FIR
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुमित पचौरी के आवेदन पर कमलनाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपने आवेदन में भाजपा नेताओं ने कमलनाथ के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की अपील की थी। इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर का कहना है कि मामले की जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।