ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगल) के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को ग्वालियर ब्लैक फंगल के 7 मरीज सामने आए हैं। सभी दो निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक जिले में ब्लैक फंगल के 22 मरीज सामने आ चुके हैं।
शहर के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पुरेंद्र भसीन ने बताया कि तीन मरीजों का ऑपरेशन शुक्रवार को कर दिया गया है। अभी तक उनके यहां ब्लैक फंगल के 20 मरीज इलाज के लिए आ चुके हैं। जबकि एक मरीज का ऑपरेशन ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हरिओम शर्मा और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. आदित्य तिवारी की टीम ने किया है।
जेएएच: अब फ्लो मीटर में डिस्टिल वाटर का उपयोग: जेएएच के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि अभी तक ऑक्सीजन देने के लिए फ्लो मीटर में नॉर्मल पानी का उपयोग किया जा रहा था,लेकिन ब्लैक फंगल के खतरे को देखते हुए अब फ्लो मीटर में डिस्टिल वाटर का प्रयोग शुरू करा दिया है।