ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ब्लैक फंगस के कारण पहली मौत का मामला सामने आया है। पुलिस थाना कंपू में पदस्थ था हेड कांस्टेबल राजकुमार की ब्लैक फंगस के कारण मृत्यु हो गई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि हवलदार राजकुमार कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे। इलाज के लिए उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों का कहना है कि वह तेजी से रिकवर कर रहे थे। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और मृत्यु हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोनावायरस नेगेटिव होने के तत्काल बाद ब्लैक फंगस के कारण उनकी तबीयत खराब हुई होगी। जिला प्रशासन एवं ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
ब्लैक फंगस क्या है
इस दुर्लभ फफूंद को मेडिकल पारलेन्स में 'ब्लैक फंगस' या 'म्यूकोर्मोसिस' के रूप में जाना जा रहा है। यह बलगम नामक कवक के कारण होता है, जो गीली सतहों पर पाया जाता है। सीओवीआईडी -19 बचे लोगों में श्लेष्म के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे अंधापन या गंभीर बीमारी और यहां तक कि कुछ मामलों में मृत्यु भी हो सकती है, स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है।