GWALIOR: पति ने भाईयों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की, चरित्र पर संदेह था - MP NEWS

ग्वालियर।
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सागरताल रोड स्थित सूरज नगर में हुई महिला की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है। पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते उसने अपने बुआ के लड़के व भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने बीती रात ही पति भीकम बाथम को थाने में बैठा लिया था।   

गत दिवस रचना पाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उसके शव के पास पति भीकम पाल फूट-फूटकर रो रहा था। पुलिस को आशंका हुई तो उसे पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया। हत्या को छिपाने के लिए वह पुलिस के सामने कहानियां बनाता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने हत्या का राज खोल दिया। 

वह पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। वह डेढ़ माह पहले सूरज नगर में किराए के मकान में रहने आया था। भीकम ने अपने भाई मनोज, बुआ के लड़के रवि के साथ मिलकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि तीनों के खिलाफ रात में ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।

13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });