ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते गतिमान के बाद रेलवे शताब्दी एक्सप्रेस को भी रद्द कर सकता है। इसका कारण शताब्दी एक्सप्रेस को यात्री नहीं मिलना है।
नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की 50 फीसदी से अधिक सीटें खाली रहती हैं।दरअसल, गतिमान एक्सप्रेस को रेलवे ने 1 मई से आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं हबीबगंज से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस को 1 मई से रद्द कर दिया गया है।
गतिमान एक्सप्रेस को रद्द करने कारण इस ट्रेन को यात्री नहीं मिलना है। गतिमान एक्सप्रेस में इस समय 30 से 40 फीसदी यात्री ही सफर कर रहे थे। इसी के चलते रेलवे ने गतिमान एक्सप्रेस को रद्द किया है।