ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के घाटीगाँव के ग्राम बनेरी में बुधवार रात 11 बजे गांंव के ही लोगों ने सरपंच के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं सरपंच के चाचा को जीप से बुरी तरह कुचलने के बाद उन्हें मरा समझकर आरोपी भाग गए।
हत्या करने वाले सरपंच विक्रम रावत के पूरे परिवार को मारने आए थे। बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ वारदात से पहले मारपीट की रिपोर्ट लिखाई गई थी। सरपंच इसमें फरियादी का मददगार था। आरोपी सरपंच को मारने आए थे, लेकिन जब सरपंच नहीं मिला तो उसके चाचा और चचेरे भाई व अन्य परिजनों पर हमला कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया।
मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी बदला लेने के लिए रात में आरोपियों को ढूंढ रहे थे। रात में तीन थानों का फोर्स गांव में तैनात किया गया। एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि घाटीगांव के आरोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनेरी में विक्रम रावत सरपंच हैं।