How can we cancel covid-19 Vaccine Appointment or time Slot Booking

Covid-19  vaccination के रेजिस्ट्रेशन के बाद कई लोगों को यह भ्रम है कि वह अपना रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर सकते हैं या नहीं। कई लोगों को यह कंफ्यूजन भी है कि अगर उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो क्या उसी date और time पर वैक्सीन लगवाना जरूरी है, यदि नहीं लगवाया तो फिर ब्लैकलिस्ट हो जाएंगे। अगली बार अपाइंटमेंट नहीं ले पाएंगे। लोग जानने चाहते हैं कि क्या इसे अपनी सुविधानुसार रीशेड्यूल या पोस्टपोन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं  इसके लिए क्या करना होगा।

कोरोना वैक्सीन टाइम स्लॉट बुकिंग अपॉइंटमेंट कैसे कैंसिल करें

Step 1 -  सबसे पहले आरोग्य सेतु एप ओपन करें।
Step 2 - आरोग्य सेतु एप ओपन होते  ही आपको स्क्रीन पर vaccination button का ऑपशन दिखाई देगा।
Step 3 -  Vaccination button पर क्लिक करें।
Step 4 - verification process open होगी।
Step 5 - इसके बाद आपसे आपका कोविड रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।
Step 6 - मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। * याद रखिए एक मोबाइल नंबर से सिर्फ 4 लोगों की ही vaccination बुकिंग हो सकती है।

Step 7 - फिर आपके पास एक OTP आएगा।
Step 8 - ओटीपी एंटर करने पर आपको अपना नाम और वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट दिखाई देगा।
Step9 - Vaccine appointment को cancle करने के लिये आपके नाम के दाएं ओर (Right side)  दिए गए क्रॉस बटन (cross button) पर क्लिक करें।
Step 10 - अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा कि आपका vaccination अपॉइंटमेंट कैंसिल हो चुका है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!