इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में थाने के ही एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) ने प्रशासन के प्रतिबंध की धज्जियां उड़ा दी। उसने घर के बाहर बेटे की शादी की। इसमें दोनों परिवार के 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। सभी ने सोश्यल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन नहीं किया। न थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी और न अफसरों से अनुमति ली।
शादी में बिना मास्क के परिजनों का वीडियो सामने आने के बाद अफसरों ने टीआई को जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद एसआई पर एक्शन लेने के साथ कलेक्टर के नियमों का पालन न करने का केस दर्ज हो सकता है। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया मामला शिक्षक नगर का है। यहां एरोड्रम थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश गौड़ ने बेटे आकाश की शादी का कार्यक्रम घर के बाहर किया।
एसआई के खिलाफ 188, थाना प्रभारी को सजा
पहले तो इसे लेकर पुलिस अफसरों ने चुप्पी साध रखी लेकिन आयोजन का एक वीडियो वायरल हुआ तो एसपी महेश चंद्र जैन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की। एसआई राजेश गौड़ को लाइन अटैच कर दिया गया है। थाना प्रभारी राहुल शर्मा को निंदा की सजा दी है।