इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने की गाइड लाइन के विपरीत खोली गई चार दुकानों को सील कर दिया। छावनी क्षेत्र में श्रीनाथ स्वीट्स और नमकीन संस्थान को सील किया गया।
श्रीनाथ स्वीट्स में दुकान का शटर बाहर से बंद था, लेकिन पीछे से लोगों को नमकीन आदि सामग्री बेची जा रही थी। शिकायत मिलने पर उक्त दुकान को सील कर दिया गया। जोन-16 में जोनल अधिकारी नदीम खान ने बताया कि रामानंद नगर स्थित श्री कृष्णा दूध डेरी पर सामान बेचा जा रहा था और कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए ग्राहकों की भीड़ लगी थी। इस पर निगम टीम ने डेरी को सील कर दिया।
जोन-4 में जोनल अधिकारी विवेश जैन के निर्देशन में भीड़ लगाने पर भागीरथपुरा स्थित संतोष किराना को सील किया गया। जोन के नियंत्रणकर्ता अधिकारी देवकीनंदन वर्मा ने कुशवाह नगर मेन रोड स्थित कल्याणी कलेक्शन द्वारा बिना अनुमति के दुकान खोलने पर संस्थान को सील किया गया।