इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना का संक्रमण गांवों में न केवल पसरता जा रहा है, बल्कि इससे जानें का दु:खद सिलसिला भी नहीं थमा है। इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले पांच दिन में 20 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं। इसी तरह अब तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 7325 पर पहुंच चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पांच दिन पहले यानी 16 मई तक मौतों का आंकड़ा 100 पर था, लेकिन 21 मई को यह 120 मौतों पर पहुंच गया है।
इंदाैर जिले में कोरोना से सर्वाधिक 46 मौतें महू विकासखंड में हुई हैं। इसके बाद देपालपुर में 28 और इंदौर और सांवेर में 23-23 मौतों का आंकड़ा हैं। संक्रमितों की संख्या के लिहाज से भी महू विकासखंड सबसे आगे है। यहां अब तक 2844 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद सांवेर में 2322, इंदौर में 1124 तो देपालपुर विकासखंड में अब तक 1035 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
इंदौर जिले की कुल 312 ग्राम पंचायतों में से अब तक 300 ग्राम पंचायतों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। इन पंचायतों में कुछ तो ऐसी हैं जिनमें कोरोना पाजिटिव की संख्या 400 से लेकर 100 या 50 तक पहुंच चुकी है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर विकासखंड में कोरोना की जांच और सेंपलिंग के लिए कुछ केंद्र भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम भी अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण कर सेंपल ले रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा को भी सर्वे के लिए लगाया गया है।