जबलपुर। कोरोनावायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अब हिंसा का कारण बनने लगी है। गढ़ा थाना क्षेत्र में हाथ ठेले पर सब्जी बेचने वाले ने पुलिस आरक्षक को चाकू मार दिया। हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल आरक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायल आरक्षक का नाम अजय श्रीवास्तव बताया गया है। थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि घटना आनंदकुंज क्षेत्र की है। आरोपी का नाम आहिद उस्मानी बताया गया है। टीआई तिवारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
ब्लैक फंगस के इंजेक्शन जबलपुर के लिए रवाना
मध्यप्रदेश सरकार ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आज प्रदेश को 'Amphotericin' इंजेक्शन के 1,910 यूनिट की आपूर्ति हुई है। इन इंजेक्शन्स को वायुमार्ग द्वारा जबलपुर, ग्वालियर और सागर भेजा जा रहा है।