खंडवा। खालवा तहसील पटवारी हल्का नम्बर 11 की तत्कालीन पटवारी सुश्री पुनई मण्डराई की विभागीय जांच एसडीएम हरसूद कार्यालय में प्रचलित थी। एसडीएम डॉ. परीक्षित झाडे ने पटवारी सुश्री मण्डराई को विभागीय जांच के बाद पद से पृथक करने के आदेश जारी किए है।
उल्लेखनीय है कि इस पटवारी के विरूद्ध मुख्यालय पर न रहने, जनपद हरसूद के कार्यो में हस्तक्षेप करने, ग्राम चारखेड़ा व कुदईमाल के ग्रामीणों के सरपंच व सचिवों को शासकीय कार्य न करने देने, ऋण पुस्तिका बनाने के बदले आवेदक से रिश्वत मांगने जैसी शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर विभागीय जांच प्रचलित की गई थी।
मुख्यमंत्री ने खंडवा प्रशासन की सराहना की
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमण तथा उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने खण्डवा जिले में कोविड संक्रमण के घटते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए तथा जिले की पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होने एवं मात्र 2 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट होने पर खण्डवा जिला प्रशासन की रणनीति की सराहना की।