नई दिल्ली। भारत सरकार के कर्मचारियों को राहत भरी खबर है। एलटीसी कैश वाउचर स्कीम का फायदा लेने के लिए केंद्र सरकार ने लास्ट डेट 31 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दी है। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 2020 में इस योजना की शुरुआत की थी।
एलटीसी स्कीम में कर्मचारियों को यात्रा भत्ता के बजाय नकद पैसे मिलते हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इस योजना से कर्मचारियों की जेब में अधिक पैसा आएगा। अगर अधिक पैसा होगा तो खर्च भी ज्यादा करेंगे। अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण कर्मचारियों का छूट की सीमा बढ़ गई है। बजट 2021 में सरकार ने एलटीसी केश वाउचर स्कीम को नोटिफाई किया है।
बता दें कर्मचारी को हर चार साल में एलटीसी मिलता है। इस भत्ते में वह देश में कहीं पर साल में एक बार यात्रा कर सकते हैं। कर्मचारियों को अपने परिजनों के साथ दो बार घर जाने का मौका मिलता है। इसमें हवाई यात्रा और रेल यात्रा का खर्चा भी शामिल है। कोविड संक्रमण के कारण एलटीसी का फायदा कर्मचारियों को नहीं मिल रहा। ऐसे में कैश वाउचर स्कीम का फायदा दिया जा रहा है।