मध्य प्रदेश के सीनियर सिटीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh senior citizen helpline number

भोपाल। मध्य प्रदेश में वरिष्ठजनों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मध्यप्रदेश में एल्डर लाइन कॉल सेंटर शुरू हो गए हैं। वरिष्ठजन अपनी समस्या हेल्पलाइन 14567 कॉल करके बता सकते हैं। 

वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए एल्डर लाइन कॉल सेंटर नंबर

कॉल सेंटर द्वारा संबंधित लोगों को इनकी समस्याओं से अवगत करा दिया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश के वरिष्ठजनों से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के दौरान वरिष्ठजनों को उनकी विभिन्न समस्याओं का घर बैठे समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है। 

फिलहाल यह सेवा मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु कर्नाटक और तेलंगाना राज्य में शुरू की गई है। शेष राज्यों में माह के अंत तक यह सेवा शुरू होने की उम्मीद है। एल्डर लाइन कॉल सेवा शुरू करने वाले अग्रणी राज्यों में मध्यप्रदेश शामिल है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!